एक तरफ सरकार नशा मुक्ति अभियान में व्यस्त हैं और आमजन को नशे से छुटकारा दिलाने हेतु कई योजनाओं पर काम कर रही हैं, वहीं नीमच जिले में भट्टी की कच्ची शराब का अवैध व्यापार थाने का नाम नहीं ले रहा, प्राप्त जानकारी अनुसार नीमच जिला अंतर्गत रामपुरा तहसील के ग्राम बाक्याखेड़ा में बड़े पैमाने पर महुवे की कच्ची शराब का व्यापार बेखौफ और धड़ल्ले से चल रहा है, तथा आए दिन क्षेत्र में चोरियां भी हो रही है जिससे की ग्रामीणों में भय सा माहौल बना हुआ हैं, सूचना तंत्र द्वारा बताया जा रहा है कि, उक्त क्षेत्र बंजारा बस्ती है तथा यहाँ हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब काफी मात्रा में बनाई जा रही है, अवैध कच्ची शराब पीने वाले क्षेत्र सहित अंजान बाहरी लोगों का आवागमन बढ़ गया हैं, जिससे ग्रामीणों में किसी बड़ी अप्रिय घटना होने भय बना हुआ हैं। ग्रामीणों प्रशासन से अपील है कि, शराब बनाने वालो को गांव वाली ने कई बार मना कर किया, बावजूद इसके मनमानी करते तथा जहरीले रासायनिक पदार्थों से शराब बना कर बेच रहें हैं, प्रशासन एवं जिम्मेदार इस ओर ध्यान देंकर उचित कार्यवाही कर लगाम लगाने की गुहार लगाई।
ज्ञात हो कि, पिछले दिनों समीपस्थ ग्राम जन्नौद एक किसान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का कारण इसी हाथ भट्टी अवैध शराब को बताया गया था।
सरकार के नशा मुक्ति अभियान के बीच हाथ भट्टी अवैध कच्ची शराब के कारोबार का फलना फूलना प्रशासन की कार्यवाही पर एक सवाल खड़े कर रहा हैं।