HELTH :-सिर्फ शराब या दवाईयों का ज्यादा सेवन ही नुकसान पहुंचाता लिवर के लिए सबसे खतरनाक हैं कौन से 5 फूड्स्, एक्सपर्ट्स से जानें ?
आपकी डेली डायट में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनको रोजाना खाने से लिवर के खराब होने की संभावना है. इस आर्टिकल में ऐसी चीजें बता रहे हैं जो आसानी से आपके किचन में मिल जाती है लेकिन इनको खाने के बाद लिवर को ठीक कराना उतना ही मुश्किल होता है.
शुगर वाले फूड्स
पहली खतरनाक चीज है ज़्यादा शुगर वाले फूड्स. कैंडी, चॉकलेट, मीठे ड्रिंक्स और यहां तक कि कुछ पैकेज्ड जूस में इतनी ज्यादा शुगर होती है कि लिवर इसे फैट में बदलना शुरू कर देता है. यह फैट लिवर में जमा होकर फैटी लिवर डिज़ीज का कारण बन सकता है .
तली-भुनी और जंक फूड
दूसरा बड़ा खतरा है तली-भुनी और जंक फूड- आलू के चिप्स, समोसा, पकोड़े, बर्गर जैसी चीजों में अनहेल्दी फैट्स और ट्रांस फैट्स होते हैं जो लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और इंफ्लेमेशन बढ़ाते हैं.
ज्यादा नमक वाली चीजें
तीसरा फूड ग्रुप है ज्यादा नमक वाली चीजें. चिप्स, नमकीन स्नैक्स, पैकेज्ड सूप या इंस्टेंट नूडल्स में मौजूद ज्यादा सोडियम लिवर पर दबाव डालता है और फ्लूइड बैलेंस बिगाड़ देता है.
प्रोसेस्ड मीट
चौथा है प्रोसेस्ड मीट- सॉसेज, बेकन, सलामी जैसी चीजों में प्रिजर्वेटिव्स और संतृप्त वसा की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो लिवर की सेहत को तेजी से बिगाड़ सकते हैं.
अत्यधिक शराब का सेवन
पांचवां खतरा है अत्यधिक शराब- लिवर के लिए सबसे खराब है शराब का सेवन जो लिवर पर सीधा असर डालती है और लंबे समय तक सेवन करने पर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है.
लिवर की सेहत बनाए रखने के लिए इन चीजों को या तो पूरी तरह छोड़ दें या बहुत कम मात्रा में लें. इसके साथ ही ज्यादा पानी पिएं, ताजे फल-सब्जियां खाएं और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं. याद रखें, लिवर खुद को रिपेयर करने की क्षमता रखता है लेकिन यह तभी मुमकिन है जब आप उसे नुकसान पहुंचाने वाली आदतों से बचाएं.