BREAKING NEWS:- भोले बाबा की निकली सवारी।
खरगोन से विजय हलदार
मध्यप्रदेश में खरगोन शहर में आज भोले बाबा की शिव डोला कि आयोजन किया गया।
जिसमें जिले कि सभी देशाऔ से लोग शामिल हुआ। शिव और माता पार्वती के दर्शन करने। लाखों लोग कि रही भीड़। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धुमधाम मनाया जा रहा है। कलेक्टर महोदया एवं शहर के सभी सम्मानित व्यक्ति भी शामिल हुआ।