BREAKING NEWS:- मध्यप्रदेश में खरगोन जिले भगवानपुरा तहसील में धुलकोट गाँव में आज मनाया आदिवासी दिवस।
विजय हलदार खरगोन
विशाल रेली कि गयी। जिसमें भगवानपुरा क्षेत्र के विधायक सम्मानीय केदार डाबर जी एवं धुलकोट के केरे सिंग सोलंकी और भी क्षेत्र के सम्मानीय आदिवासी भाई, जयस के जिला अध्यक्ष सुभाष डाबर, राहुल सोलंकी रेली उपस्थित हुए।