BRAKING NEWS:-मेघवाल समाज समिति राजस्थान अध्यक्ष श्री सामरिया का नीमच जिले में आगमन,

BRAKING NEWS:-मेघवाल समाज समिति राजस्थान अध्यक्ष श्री सामरिया का नीमच जिले में आगमन,



समाजजन ने किया हर्षोल्लास के साथ स्वागत सम्मान..,


मनासा/नीमच(मप्र):- दिनांक 05/9/2025, जननायक एवं आराध्य देव भगवान बाबा श्री रामदेव जी महाराज जन्मोत्सव मेघवाल समाज समिति कोटा शहर राजस्थान के अध्यक्ष महोदय माननीय श्री रामरतन सामरिया और उनके साथी श्री किशनलाल मेघवाल साहब, श्री बाबुलाल मेघवाल, श्री सुरजमल मेघवाल का शुक्रवार को मप्र अंतर्गत जिला नीमच की मनासा तहसील मनासा के ग्राम कंजार्डा में आगमन हुआ, उक्त अवसर पर क्षेत्रीय ग्राम कन्जार्डा चौकड़ी लूमड़ी खेड़ली आमलीखेड़ा झोंपड़ियां बरखेड़ा एवं दड़ोली के बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों युवाओं सहित वरिष्ठ समाजजन द्वारा हर्षोल्लास ढोल ढमाकों आतिशबाजी से हार्दिक स्वागत वन्दन अभिनन्दन किया गया, करीब 5 किलोमीटर से मोटरसाइकिलों से बाबा के ध्वजों के साथ जूलूस शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा दौरान श्रद्धालुजन द्वारा पुष्प वर्षा से आत्मिय स्वागत वन्दन अभिनन्दन किया गया। वहीं माननीय भाई साहब श्री मान रामरतन जी सामरिया साहब को बाबा के सामने विश्वास दिलाया कि कोंटा शहर राजस्थान में भगवान बाबा श्री रामदेव जी महाराज के प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग किया जाएगा।

और नया पुराने