BREAKING NEWS:- तालाब में नहाने के दौरान टेरेन्स(गोलू ) रसा निया की डूबने से मौत पड़े ये ख़बर !

BREAKING NEWS:- तालाब में  नहाने के दौरान टेरेन्स(गोलू ) रसा निया  की डूबने से  मौत पड़े ये ख़बर !


नीमच जिले में रामपुरा के बड़ा तालाब में डूबने से १७ वर्षीय टेरेन्स(गोलू ) रसानिया की मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार  बताया जा रहा  है की दोपहर करीब 2 से ३  बजे के लगभग अपने साथियों के साथ रामपुरा के बड़ा तालाब में नहाने गया था। नहाते  वह गहरे पानी में चला गया।बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग  मौके पर पहुंचे। तालाब बहुत गहरा होने के कारण कोई भी बचाने के लिए पानी में नहीं कूद सका। देखते ही देखते  टेरेंस  पानी में गायब हो गया उसके बाद कुछ स्थानीय गोताखोरों व कहार भोई समाज   की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया  व  सूचना मिलते ही  पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। । कई घंटों की मशक्कत के बाद टेरेन्स(गोलू )  का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल  भेज दिया है।

और नया पुराने