BREAKING NEWS :-मालिक की उदासीनता व उपचार के अभाव में हुई ऊँट की मौत गौ आरोग्य समिति ने निभाई मानवता, किया अंतिम संस्कार !
मन्दसौर। गौ आरोग्य सेवा समिति ने पुनः मंदसौर में एक ऊँट के दुखद मृत्यु पर उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया निभाई है, ऊँट के दुर्घटना में घायल होने के बाद, मालिक द्वारा उपचार न कर उसे सुनसान क्षेत्र में छोड़ दिया तथा इलाज के अभाव में उसने वहीं दम तोड़ दिया। समिति अध्यक्ष ओम बड़ोदिया और उनके साथी मौके पर पहुंचे और मृत ऊँट का अंतिम संस्कार किया।
ओम बड़ोदिया ने बताया कि मन्दसौर जिले में रेबारी समुदाय से ताल्लुक रखने वाला ऊँट, जो मालिक के माध्यम से जीवन-निर्वाह करता था, वह किन्हीं कारणों से गंभीर रूप से घायल हो गया। मालिक ने किसी प्रकार का उपचार नहीं कराया जब इसकी सूचना मुझे मिली तो मैंने मालिक से मिलकर इलाज कराने की बात कही, दबाव बना तो उसने उपचार के लिये हाँ तो कह दी लेकिन पता चला कि वह ऊँट को काला भाट के नजदीक सुनसान क्षेत्र में छोड़ गया जहां दो दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई। जब इस दर्दनाक स्थिति की सूचना गौ आरोग्य सेवा समिति को मिली, तब समिति के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया, अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होने नगरपालिका से जेसीबी बुलाई तथा वहीं खड्डा खुदवाकर मृत ऊँट अंतिम संस्कार की पूरी विधि सम्पन्न की।
श्री बड़ोदिया ने कहा कि पुनः पशु के प्रति मानवीय सोच की दर्शित हुई। खासकर उन जीवों के लिए, जो उनके जीवन-यापन में हिस्सा हैं, उनकी देखभाल का दायित्व मालिक का ही होता है लेकिन जब कमाने लायक नहीं होता तो उसे चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पाते है और मरने को छोड़ देता है। लगातार पशुओं के प्रति जिम्मेदारों की अनदेखी चिंताजनक है। जिस पशु का उपयोग कर रोजगार किया जाता है उसे ही घायल होने पर छोड़ देना मानवीयता नहीं है। ऐसे पशु मालिकों पर दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि शासन द्वारा मंदसौर नगर या आसपास जमीन उपलब्ध कराई जाए जिसमें बीमार पशुओं को रखकर उनका उपचार किया जा सके। तथा नागरिकों से निवेदन किया घायल पशु पक्षी दिखने पर मो.नं. 7999778926 पर सूचना दे जिससे उसको तुरंत उपचार उपलब्ध कराया सके।