BREAKING NEWS:-तहसील रामपुरा जन सुनवाई में हुई जमीनी विवादों की सुनवाई दिए कार्यवाही के निर्देश पड़े ये खबर !
रामपुरा/नीमच: प्रति मंगलवार अनुसार आज दिनांक 14/10/2025 मंगलवार को जिला नीमच अंतर्गत तहसील रामपुरा में तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया द्वारा जन सुनवाई में क्षेत्रीय पीड़ितों की समस्याओं की सुनवाई की गई। जिसमें पुलिस थाना रामपुरा से प्राप्त जमीन विवाद के 21 मामलों की सूची में सभी पक्षकारो को सूचित कर तहसील कार्यालय जनसुनवाई में बुलाया गया तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों और नगर पालिका अधिकारी रामपुरा तथा राजस्व टीम द्वारा 09 विवादों की सुनवाई और निराकरण हेतु कार्यवाही की गई।