BREAKING NEWS:-तहसीलदार रामपुरा की बड़ी कार्यवाहीअवैध उत्खनन करते जेसीबी धराई, चालक फरार, विवेचना जारी पड़े ये खबर !
अवैध उत्खनन पर लगाम कसते हुए तहसीलदार रामपुरा मृगेंद्र सिसौदिया द्वारा जेसीबी जप्त कर पुलिस थाना रामपुरा के सुपुर्द की गई, मामलानुसार गत दिनांक 23 सितंबर शाम को जिला नीमच अंतर्गत तहसील रामपुरा तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण दौरान ग्राम मजीरिया क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते जेसीबी मशीन पाई गई, दबिश दौरान जेसीबी चालक अंधेरे में फरार हो गया, तहसीलदार श्री सिसौदिया द्वारा जेसीबी मशीन को मौके से जपती में लेकर पुलिस थाना रामपुरा की सुपुर्दगी में दिया गया, अभी तक कि जांच में जेसीबी मशीन प्रकाश रत्नावत निवासी ग्राम बारवाडिया तहसील रामपुरा की बताई जा रही, आगे की विवेचना जारी हैं।