BREAKING NEWS:-ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान पढ़े ये खबर !
RSETI नीमच के द्वारा विकलांग प्रशिक्षणार्थियों के हितार्थ एक बार पुनः जूट उत्पाद से सम्बद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
दिव्यांग प्रतिभागियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने व आर्थिक उन्नयन प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण विशेष रूप से आयोजित किया गया।
सेवा पखवाड़ा से प्रारम्भ दिव्यांग जनों के प्रशिक्षण का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा यह जानकारी ग्रामीण स्वरोज़गार संस्थान नीमच के निदेशक सिद्धार्थ शंकर शर्मा जी ने दिया,उन्होंने आगे यह भी बताया कि दिव्यांग साथियों के व्यावसायिक प्रशिक्षण का यह प्रयास पूर्ण संकल्प शक्ति से प्रेरित है और आगे भी इस पहल को सही मनोयोग से जारी रखेंगे!
संस्थान निदेशक सिद्धार्थ शंकर शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण पूर्णता के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए साथ ही विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से संबद्ध जानकारी साझा करने के अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों से कार्यक्रम की उपयोगिता पर गहन चर्चा भी की गई ।
इस अवसर पर दिव्यांगजन सामाजिक सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बटवाल भी उपस्थित रहे,प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय जन्नौद सरपंच दिलख़ुश अहिरवार ने भी बहुमूल्य योगदान दिया ।
