BREAKING NEWS:- रामपुरा क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन-दीक्षित 11 ने जीता मुकाबला !
बुलंदी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रामपुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगीता 2025 जो 14 दिसंबर से शुरू हुई थी जिसमें जिले की 12 टीमों ने भाग लिया था इसमें प्रथम पुरस्कार ₹50000 द्वितीय पुरस्कार ₹25000 था इसका फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को हुआ फाइनल मुकाबला बरखेड़ा मीणा और दीक्षित 11 के बीच खेला गया इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दीक्षित 11 ने 10 ओवर में 158 रन बनाए जिसमें अरविंद चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 93 रन की पारी खेली और लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरखेड़ा मीणा 95 रन ही बना पाई जिसमें दीक्षित इलेवन 63 रनों से विजय हुई
फाइनल मैन ऑफ़ द, मैच मैन ऑफ़ द सीरीज और बेस्ट बल्लेबाज और बेस्टफील्डर का अवार्ड अरविंद चौहान को मिला बेस्ट गेंदबाज विक्रम धनगर रहे
