BREAKING NEWS:- गांधीसागर चीता प्रोजेक्ट में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी !
गांधीसागर/मंदसौर: 16दिसंबर, मंदसौर जिला अंतर्गत गांधी सागर अभ्यारण के चीता प्रोजेक्ट क्षेत्र में ट्रैक्टर दुर्घटना में 01 युवक की मौत की सूचना सामने आ रहीं , प्राप्त सूचना अनुसार मृतक का नाम प्रकाश पिता नानालाल भील उम्र 19वर्ष निवासी गांधीसागर अभ्यारण्य के समीपस्थ जिला नीमच अंतर्गत रामपुरा तहसील के ग्राम चंद्रपुरा का बताया जा रहा हैं, सूत्रों के अनुसार मृतक की मौत का कारण अचानक ट्रैक्टर से गिरना बताया जा रहा, वहीं सूत्रों का कहना कि , ट्रैक्टर किसी प्रहलाद गुर्जर निवासी ग्राम रावलीकुड़ी तथा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल रामपुरा लाया गया, जांच जारी।
