BREAKING NEWS:- नगर में जीबीएस का कहर, सांसद सुधीर गुप्ता की चुप्पी पर सवाल ?
भाजपा कार्यकर्ता राठौर का आरोप सांसद जी दो मौत पर दो शब्द सांत्वना के नहीं ,पूछता मनासा
मनासा नगर में जीबीएस बीमारी ने हड़कंप मचा रखा है। अब तक दो मासूमों की संदिग्ध मौत हो चुकी है । लेकिन क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता अब तक मनासा के इस दुख की घड़ी में आना तो दूर दो शब्द मृतकों के प्रति सांत्वना के नहीं निकले। यही नहीं सांसद ने इस मामले में नहीं तो प्रशासन से इस मामले में बात कर कोई राहत देने का काम किया और नहीं वे खुद यहां आए
यह आरोप कांग्रेस ने नहीं बल्कि कुशाभाऊ ठाकरे मंडल सोशल मीडिया प्रभारी एवं भाजपा के ही पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर ने सांसद गुप्ता पर लगाए और सवाल खड़े किए है राठौर ने कहा कि बात यह है कि दो मौतों के बावजूद सांसद की ओर से न तो पीड़ित परिवारों से मुलाकात हुई और न ही दो शब्द की सांत्वना सामने आई। इसे लेकर अब सवाल यह है कि क्या सांसद सुधीर गुप्ता मनासा संसदीय क्षेत्र से बाहर हैं। या फिर उन्हें नगर की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही ? वहीं राठौर ने कहा कि इसी बीच पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन नगर पहुंचीं, पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और बीमारी की गंभीरता को लेकर प्रशासन से चर्चा भी की पूर्व सांसद की सक्रियता और वर्तमान सांसद की चुप्पी को लेकर तुलना शुरू हो गई है। दिनेश राठौर ने खुलकर कहा कि हमारे सांसद जी को फुर्सत नहीं है कि वे एक बार पीड़ित परिवारों से मिल लें। राठौर ने आरोप लगाया कि सांसद सुधीर गुप्ता हमेशा से मनासा के साथ सौतेला व्यवहार करते आ रहे है। विकास के मामले में कोई बड़ा सहयोग नहीं दे पाए तो कोई बात नहीं लेकिन इस समय जब मनासा संकट की घड़ी में है तो वे जनता की दुख तकलीफों में खड़े रहे
