DHARMIK :- एकादशी के अवसर पर राधा रानी मित्र मंडल चारभुजा जी माली समाज का मंदिर बादीपुरा रामपुरा द्वारा फाग उत्सव मनाया महिलाओं ने मनाया !

DHARMIK :- एकादशी के अवसर पर  राधा रानी मित्र मंडल  चारभुजा जी माली समाज का मंदिर  बादीपुरा रामपुरा  द्वारा फाग उत्सव मनाया महिलाओं ने मनाया !

रामपुरा राधा कृष्ण मंदिर पर फाग उत्सव मनाती महिलाएं दोपहर को स्थानीय कृष्ण राधा मंदिर पर महिलाओं ने फाग उत्सव मनाते हुए फुलो की होली खेली और गुलाल भी एक दूसरे को लगाया। वही फाग गीत गाते हुए , होली खेले महादेव और गोरा, मंदिरिया में उड़ेरे गुलाल, पीले रंग कैसरियों आदि भजन गाए। इस अवसर पर श्रीमती जशोदा (सुमन) माली मंडल अध्यक्ष।  शांति बाई धनकर को उपाध्यक्ष।  पुष्पा बाई धनगर सचिव।  सविता बैरागी सह सचिव।   रेखा सेन    हुलासी धनगर    अयोध्या योगी कृष्णा बागड़ी  अनीता योगी

और नया पुराने