DHARMIK :- मां दुर्गा आए आपके द्वार… दुर्गा अष्टमी के शुभकामना संदेश, 30 प्लस कोट्स और मैसेज !
Durga Ashtami Wishes: नवरात्रि में सभी भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. इस बार अष्टमी के दिन आप अपनों में आशा से भरे ये कोट्स और मैसेज भेज सकते हैं. जिससे देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. मां के चरणों में सिस झुकाएं, अपने जीवन को सफल बनाएं. अष्टमी की आप सभी को शुभकामनाएं!
इस बार 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. यह दिन नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव का आठवां दिन होता है. अष्टमी को देवी दुर्गा का एक प्रमुख दिन माना जाता है, इस दौरान हवन और कन्या पूजन किया जाता है. जिसके बाद कई लोग अपना व्रत खोलते हैं. सभी लोगों में भक्ति के साथ ही उत्साह देखने को मिलता है. माता रानी के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भिड़ देखी जाती है. नवरात्रि के नौ दिन भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं और स्टेटस लगाते हैं.आप भी नवरात्रि के इस पावन दिन पर अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को यहां दिए गए कोट्स और मैसेज के जरिए अष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं, जिसे देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते… दुर्गाष्टमी 2025 की शुभकामनाएं.
- मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले सदा आपको, जीवन में न आए कभी कोई बुरा साया, हर कदम पर साथ हो मां का आशीर्वाद. अष्टमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं!
- मां के चरणों में होता है सुख और शांति का वास, उनकी पूजा से मिटते हैं सारे दुख. अष्टमी पर करें हम मां का गुणगान, हर दिल में बसी रहे मां की पहचान.
- शेरावाली मां का जब साथ होता है, हर राह पर उजाला ही उजाला होता है. अष्टमी पर मां की कृपा आपके ऊपर बरसे, हर दुख और तकलीफ दूर हो जाए. अष्टमी की शुभकामनाएं!
- दुर्गा मां का जब सजता दरबार, होती हैं चारों तरफ खुशियां अपार. अष्टमी पर मां से यही कामना है. आपका हर काम हो जाए सफल. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
- मां का पर्व लेकर आए नवरात्रि, सज गया है घर आस्था के रंग में. करो मां की भक्ति, पाओ वरदान, हर दिन हो रोशन मां के संग में. हैप्पी नवरात्रि!
- नवदुर्गा का आज है दिन खास, मां पूजा से मिलता है सबको सुख अपार. आपकी झोली में मां दे खुशियां हजार. दुर्गा अष्टमी की हो ढेरों बधाई!
- दुर्गा अष्टमी पर भक्तों को मां से मिलते हैं वरदान. जो करे मां की सच्चे मन से सेवा, मां देती है उसे वरदान. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- लाल चुनरी ओढ़े मां आए द्वार, देने अपने भक्तों को आशीर्वाद. अष्टमी का ये पावन त्यौहार, लाए जीवन में खुशियां बेशुमार. अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!