HELTH :- लिवर में सूजन आने पर क्या लक्षण दिखते हैं, ये कितना ख़तरनाक है?
लिवर की सूजन को मामूली समझना खतरनाक हो सकता है. इसके लक्षणों को पहचानना और सही समय पर डॉक्टर से जांच करवाना बेहद जरूरी है. इसलिए जानिए की समय पर लिवर की परेशानी पर ध्यान नहीं दिया तो कौन सी गंभीर बीमारीयां हो सकती हैं?
Liver inflammation: वैसे तो शरीर का हर अंग ही जरूरी होता है, लेकिन जब बात करें लिवर की तो ये जरूरी अंगों में से एक है. लिवर को जिगर भी कहा जाता है. लिवर सरीर में खाना पचाने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालना, कोलेस्ट्रॉल का कंट्रोल करना, पित्त का उत्पादन और ग्लूकोज को स्टोर करने का काम करता है. लिवर एक तरह से शरीर का सबसे बड़ा अंग होता है और ये अपना आप ठीक भी हो जाता है. लेकिन जब लिवर में कई बार दिक्कत आने लगती है तो शरीर कई तरह के संकेत होता है जिनको पहचानना जरूरी हो जाता है.लिवर की कोशिकाओं में जब फैट की मात्रा बढ़ने लगती है को लिवर में सूजन आने लगती है. इसी सिचुएशन को फैटी लिवर कहा जाता है. फैटी लिवर होने पर शरीर में जो कैलोरी होती है वो फैट में बदलने लगती है. जिसके कारण लिवर सेल्स में फैट जमने लगता है. लिवर में सूजन कई कारणों से हो सकती है, जैसे- वायरल इंफेक्शन, अधिक मात्रा में शराब का सेवन, फैटी लिवर, कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट्स या ऑटोइम्यून बीमरीयां. आइए जानते हैं कि लिवर में जब सूजन आती है तो क्या-क्या लक्षण दिखते हैं और ये कितना खतरनाक हो सकता है?
लिवर में सूजन आने के लक्षण
सर गंगाराम अस्पताल में गैस्ट्रोलॉजी विभाग में एचओडी डॉ. अनिल अरोड़ा बताते हैं किलिवर में जब सूजन आनी शुरु होती है तब पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या भारीपन महसूस होने लगता है. साथ ही भूख कम लगती और लगातार थकान रहने लगती है. कई बारमतली या उल्टी आना की समस्या भी होती है. इसके अलावा आंखों और त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया), पेशाब का रंग गहरा हो जाना और मल का रंग हल्का होना भी लिवर की सूजन के लक्षण हैं. कई बार शरीर और पैरों में सूजन आना, बार-बार बुखार आना बी लिवर सूजन के लक्षण हैं.
लिवर में सूजन कितना ख़तरनाक हो सकता है?
लिवर की सूजन को मामूली समझना खतरनाक हो सकता है. सूजन के लक्षणों को पहचानना और सही समय पर डॉक्टर से इलाज कराना जरूरी हो जाता है. लिवर की सूजन को सही समय से जांच कराकर इलाज करा लें तो कई गंभीर बीमारी को दूर किया जा सकता है. लेकिन अगर इसे इग्नेर करेंगे तो नीचे लिखी गंबीप बीमारी हो सकती है जैसे-
- सिरोसिस- इसमें लिवर की कोशिकाएं खराब हो जाती है.
- लिवर फेलियर- अगर इलाज में देरी हो जाए तो लिवर फेलियर का खतरा बढ़ जाता है. और लिवर पूरी तरह काम करना बंद कर देता है.
- लिवर कैंसर- अगर लिवर में लंबे समय तक सूजन और सिरोसिस के लक्षण है और उसका इलाज न किया गया तो लिवर कैंसर का भी कतरा बढ़ जाता है.
बचाव के लिए क्या करें
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं
शराब और तंबाकू का सेवन बिल्कुल न करें.
तेल वाला खाना और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं
जाता फल, सब्जियां और साबुत अनाज खाएं.
वजन को कंट्रोल करें
नियमित एक्सरसाइज करें.
हेपेटाइटिस ए और बी का टीकाकरण करवाएं
बिना डॉक्टर की सलाह के कोइ दवा न लें.